ISO 9001:2015

पश्चिम म/य रेलवे की विनियोजित पूंजी का विश्लेषणात्मक अ/ययन

नीतेश्वरी राहंगडाले, डॉ. नारायण जामोद एवं डॉ. एस.के. खटीक (Niteshwari Rahangdale, Dr. Narayan Jamod & Dr. S.K. Khatik

पश्चिम म/य रेलवे की शु़द्ध विनियोजित पूँजी पर प्रत्याय दर की स्थिति अच्छी है क्योंकि ये प्रत्याय दर शोध विषय के अ/ययन की अवधि में लगभग औसतन 30 प्रतिशत है लेकिन शुद्ध संपत्ति आवर्त अनुपात की स्थिति संतोषजनक नहीं है। इस आवर्त अनुपात की स्थिति शोध विषय के अ/ययन की अवधि में एक से कम है क्योंकि संपत्तियों में अधिक राशि विनियोजित है जबकि आगम संपत्तियों की तुलना में कम हो रहे हैं। इसमें सुधार की आवश्यकता है। पश्चिम म/य रेलवे के परिचालन लाभ एवं शुद्ध विनियोजित पूँजी पर प्रत्याय अच्छी स्थिति में होने के कारण शोध विषय के अ/ययन में ली गई शून्य परिकल्पना शुद्ध विनियोजित पूँजी पर परिचालन लाभों में सार्थक है तथा शोध विषय के अ/ययन में ली गई शून्य परिकल्पना अस्वीकार्य है।

शब्दकोशः पश्चिम म/य रेलवे के आगम एवं व्यय, सम्पत्ति एवं दायित्व, शुद्ध विनियोजित पूँजी, प्रत्याय।
 


DOI:

Article DOI:

DOI URL:


Download Full Paper:

Download