मनुष्य के जीवन में कला का विेषेष महत्व है कला मनुष्य के जीवन में आनंद का भाव प्रदान करती है। कला हमारे जीवन को अर्थ देती है हमें अपनी दुनिया को समझने में मदद करती है सामान्यतः यह कहा जाता है जीवन जीने की कला ही हमारी संस्कृति हे यानि कला हमारी संस्कृति का अनिवार्य हिस्सा है क्योंकि यह हमें अपनी भावनाआंे को गहरी समझ रखने की अनुमति देती है। यह हमारी आत्मा जागरूकता को बढाती है ओर हमें नए विचारों और अनुभव के लिए खुला रहने की भी अनुमति देती है कला यष-प्राप्ति, धन‘-प्राप्ति, शक्ति प्राप्ति तथा समाज को सही राह दिखाने का मा/यम भी है कला अतिरिक्त सौंदर्य अनुभूति के रूप में प्रकट करने का एक उपकरण है तो कल निरंतर ऊंचा उठने के प्रगतिषील विचार की परिचायक है यानि नवीन विचारों आचार और मूल्यों का सृजन ही कला है।