प्रस्तुत शोध पत्र 21 वीं सदी के भारत में कौशल विकास के अवसर और चुनौतियों का वर्णन करता है। भारत में कौशल विकास की योजनाओं, नीतियों तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के केन्द्र में भारत की युवा आबादी और कौशल विकास को रखा गया है। कौशल विकास के माध्यम से विद्यार्थियों में ज्ञान, कौशल, बुद्धि, आत्मविश्वास तथा रोजगार सृजन के अवसरों में वृद्धि होती है। वर्तमान में भारत वैश्विक माँग तथा अपनी विशाल आबादी के दम पर वैश्विक क्षमता केन्द्रो का हब बनता जा रहा है। सरकार को चाहिए कि वह इन केन्द्रों को प्रोत्साहन दे ताकि विकसित भारत 2047 के लक्ष्यों को आसानी से हासिल किया जा सकें।
शब्दकोशः कौशल विकास, अवसर, चुनौतियाँ, रोजगार सृजन, सूचना प्रौधोगिकी कंम्पनियाँ।