प्रस्तुत अ/ययन बीकानेर जिले के स्कूली शिक्षकों की डिजिटिलाइजेशन स्थिति के परीक्षण हेतु आयोजित है। अ/ययन हेतु बीकानेर जिले के स्कूली शिक्षा में कार्यरत 205 शिक्षकों से दत्त संकपित किये गये। अ/ययन हेतु स्वनिर्मित उपकरण का उपयोग किया गया, जिसमें शिक्षकों की डिजिटिलाइजेशन की स्थिति का परीक्षण करने हेतु तीन आयाम - (1) उपयोग सक्षमता (2) डिजिटल सैफ्टी (3) डिजिटल तकनीक का शिक्षण में उपयोग, निर्धारित किये गये। प्राप्त समंकों का विश्लेषण सामान्य सांख्यिकी का उपयोग करते हुए मा/य एवं प्रतिशत द्वारा किया गया है। प्राप्त परिणामों के अनुसार औसतमन रूप से शिक्षक डिजिटल उपयोग के लिए 35 प्रतिशत की सक्षम है। डिजिटल सैफ्टी संबंधी केवल 20 प्रतिशत जानकारी शिक्षकों को प्राप्त है, जबकि अ/यापन में डिजिटिलाइजेशन का केवल 6 प्रतिशत उपयोग किया जा रहा है।
शब्दकोशः डिजिटिलाइजेशन, स्कूली शिक्षा, उपयोग सक्षमता, डिजिटिल सैफ्टी, डिजिटल तकनीक।