उन्नीसवीं व बीसवीं सदी के म/य का कालखण्ड भारत की अंग्रेजी सत्ता से स्वाधीनता की चेतना, स्वाधीनता संघर्ष एवं स्वाधीनता प्राप्त कर एक देश के रूप में विकसित होने की ओर अग्रसर होने का कालखण्ड है। इस समय में सम्पूर्ण देश में चल रही बयार से हमारा बीकानेर भी अछुता नहीं रहा। इस छोटी काशी के नाम से प्रसिद्ध नगर ने भारत की स्वतंत्रता में महती भूमिका निभाई और यहाँ के देश स्वातंत्र्य के दिवानों ने भी अपना योगदान दिया।
शब्दकोशः स्वाधीनता की चेतना, स्वाधीनता संघर्ष, राजनैतिक चेतना, निषेध आन्दोलन।