19वीं सदी में सांभर का सामाजिक-आर्थिक अ/ययनः एक ऐतिहासिक अवलोकन

राजस्थान शब्द का पहली बार प्रयोग प्रदेश के रूप में प्रयुक्त करने का श्रेय इतिहासकार जेम्स टॉड को जाता है। इस प्रदेश में राजपूत राजाओं की रियासतें होने से अंग्रेज शासकों ने इसे राजपूताना नाम दे दिया जो राजस्थान का उपभ्रंश है। प्रायः लोग समझते है कि तत्कालीन जोधपुर व जयपुर राज्यों की सीमाओं के इसी स्थान पर मिलने के कारण या इसके दोनों राज्यांे के बीच स्थित होने के कारण यह क्षेत्र सांभर शामलता कहलाता है। परन्तु वास्तव में इसकी महत्वपूर्ण ऐतिहासिक पृष्ठभूमि है कि इस स्थान पर आज से लगभग 313 वर्ष पूर्व एक युद्ध हुआ जिसमें जयपुर व जोधपुर की सम्मिलित सेनाओं द्वारा 1709 में अन्तिम मुगल सम्राट बहादुरशाह को हराकर सांभर पर इन दोनों राज्यों द्वारा सम्मिलित प्रशासनिक आधिपत्य स्थापित कर लिया गया। सांभर शामलता पर इन दोनों सरकारों का यह आधिपत्य जब तक बना रहा, तब तक कि ब्रिटिश सरकार द्वारा विभिन्न संधियों के तहत् इस पर सर्वोच्च सत्ता कायम ना की गई।


DOI:

Article DOI:

DOI URL:


Download Full Paper:

Download